किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनजीवन के साथ सबसे अधिक जोखिम शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों पर मंडरा रहा है। पिछले तीन दिनों में तापमान में गिरावट और पछुआ हवा की तेज़ी ने हालात और चुनौतीपूर्ण बना दिए हैं। इस स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी तथा जिलाधिकारी विशाल राज ने आमजन से अपील की है कि ठंड से बचाव के तरीकों को गंभीरता से अपनाएं और विशेषकर संवेदनशील वर्ग के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में सतर्कता और निगरानी पर जोर देते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जिम्मेदारी, देखभाल में ढिलाई न बरतें इस मौसम में सबसे नाज़ुक शिशु और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा...