रामपुर, जुलाई 3 -- शहर में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में 50 गुना तक की बढ़ोतरी के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिसर में नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद नगर पालिकाध्यक्ष सना मामून को ज्ञापन दिया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2019 से लगातार टैक्स में अंधाधुंध वृद्धि की जा रही है। हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स को 50 गुना तक बढ़ाया गया है। बिना सुनवाई के लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में टैक्स का यह बोझ आम जनता, व्यापारी, छोटे उद्योगों पर अन्यायपूर्ण है। नगर पालिका की कार्यप्रणाली से जनता दहशत में है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि गाजियाबाद नगर निगम की तरह रामपुर में भी टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव तत्काल प्रभाव स...