छपरा, जुलाई 17 -- छपरा, हमारे संवाददाता। लगातार बढ़ती जनसंख्या न केवल पारिवारिक और आर्थिक संसाधनों पर भारी पड़ रही है, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। उक्त बातें सारण के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल परिसर में आयोजित परिवार नियोजन कार्यशाला का उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक सीमित आय वाले परिवार के लिए अधिक बच्चों का लालन-पालन करना बेहद कठिन होता है। इससे बच्चों की उचित देखभाल, पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती हैं। जनसंख्या में अनियंत्रित वृद्धि समाज में बेरोजगारी, कुपोषण और अशिक्षा जैसी समस्याओं को जन्म देती है। उन्होंने युवाओं और नवविवाहित दंपती से अपील की कि वे परिवार नियोजन के महत्व को समझें और दो बच्चों के बी...