गंगापार, मई 15 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों बढ़ती गर्मी के चलते जन जीवन पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। पशु पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं। बीते दिनों हुई बारिश के बाद सुबह से शाम तक अचानक गर्मी बढ़ने, तेज लू चलने से राहगीरों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग बेल का शरबत सहित पेय पदार्थो का सेवन करते देखे जा सकते है। करछना क्षेत्र के साधूकुटी, कौवा, बरदहा, भीरपुर, भड़ेवरा, घटवा, डीहा, कटका, बसही, बीरपुर आदि बाजारों पर भी गर्मी का असर है और दोपहरी में सन्नाटा जैसा पसरा रहता है। करछना क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों में पानी न होने के कारण पशुओं और पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भारी दिक्कत हो रही है।कई गावों में हैंडपंप की खराबियों के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...