कटिहार, अप्रैल 27 -- बढ़ती गर्मी के बीच 10 जगहों पर निगम ने लगाया प्याऊ अस्थायी प्याऊ में ठंडे पानी की व्यवस्था, कर्मी तैनात गर्मी को देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर काम हुआ शुरू स्थायी प्याऊ को भी दुरुस्त करने में जुटा है निगम प्रशासन कटिहार, वरीय संवाददाता। लगातार बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप से आम जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में नगर निगम ने जनहित में एक सराहनीय पहल करते हुए शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर अस्थायी प्याऊ लगाए हैं, जहां राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर आयुक्त संतोष कुमार के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने यह काम तेजी से शुरू किया है। प्याऊ में ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ एक कर्मी भी तैनात किया गया है, जो साफ-सफाई और सुचारु जल आपूर्ति का ध्यान रख रहा है। इन 10 स्थानों पर लगाया गया है प्याउ : नगर आयुक्त ने बताया कि ...