बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- बढ़ती आबादी को खाद्य आपूर्ति आधुनिक खेती से ही संभव दो दिवसीय कृषि मेले में 308 किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र शिविर लगा पांच हजार किसानों को दिये गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड फोटो 05 शेखपुरा 02 - दीप जलाकर मेला की शुरुआत करते एडीएम, डीएओ व अन्य लोग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश की बढ़ती आबादी को आधुनिक खेती के दम पर ही खाद्य की आपूर्ति संभव है। सरकार भी किसानों को आधुनिक खेती के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। ये बातें एडीएम लखीन्द्र पासवान ने जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार से शुरू दो दिवसीय कृषि मेले में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि रोड मैप बनाकर किसानों की आर्थिक उन्नति बढ़ा रही है। विकसित देश की परिकल्पना तभी संभव है, जब देश के सभी किसान समृद्ध और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे। जिला कृषि पदाधिकार...