हापुड़, मई 6 -- बढ़ता प्रदूषण और धूल सांस के मरीजों को बढ़ा रही है। चिकित्सकों के पास ओपीडी में ऐसे मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जिन्हें चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श देते हैं। आज विश्व अस्थमा दिवस है। जिसे जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जायेगा। सांस के मरीजों को क्या क्या सावधानी बरतनी हैं यह अवगत कराया जायेगा। यहां जिले में सांस के मरीज बढ़ रहे हैं। जिसका मुख्य कारण प्रदूषण का बढ़ना और हवा में उड़ने वाले धूल के कण भी हैं। भूसे की धुल भी सांस के मरीजों को दिक्कतें कर रहा है। जनपद के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीज चिकित्सकों के पास परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स दे रहे हैं। -अस्थमा के लक्षण सांस फूलना, लगातार खांसी आना, छाती में कफ जमा होना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि। ...