साहिबगंज, अगस्त 9 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते जलस्तर से जिला के कई इलाकों में बाढ़ की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। सबसे अधिक प्रभावित दियारा का इलाका और गंगा नदी के तटीय इलाके हो रहे हैं। रोजाना दियारा के नये नये क्षेत्र में गंगा का पानी भरता जा रहा है । केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, शनिवार की शाम छह बजे यहां जलस्तर 28.43 मी. पर यानि खतरे के निशान 27.25 मी. से करीब 1.18 मी. ऊपर गंगा बह रही थी। शनिवार को गंगा का जलस्तर प्रति दो घंटे पर एक सेमी. की गति से बढ़ रहा था। रविवार की सुबह तक जलस्तर 28.50 मी. तक पहुंच जाने की संभावना है। उधर, गंगा के बाढ़ के कहर से साहिबगंज शहर भी अछूता नहीं बचा है। शहर के कई मुहल्लों में बाढ़ का पानी बड़े बड़े नालों के जरिए प्रवेश कर गया है। शहर के भरतिया कॉलोनी, रसुलपुर...