भभुआ, जून 5 -- यूपी से शराब लेकर आ रहे कारोबारी की उत्पाद विभाग की पुलिस ने जब्त की बाइक सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बड़ौरा चेक पोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 68 पीस शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जब्त किया है। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मोहनियां थाना क्षेत्र के छोटका कटरा गांव निवासी भुलई राम के 32 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रहे एक बाइक सवार को रोकवाकर जांच की गई, तो बाइक में छुपाकर रखी 68 पीस देसी शराब मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर उत्पाद पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया। उसे पकड़कर थाना लाया गया। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा ...