फतेहपुर, जनवरी 4 -- थरियांव। बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं और महिलाओं के लिए बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, रामपुर थरियांव आशा की एक मजबूत किरण बनकर उभरा है। वर्ष 2011 में स्थापित यह संस्थान बीते 14 वर्षों से निरंतर स्वरोजगार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। संस्थान प्रतिवर्ष एक हजार युवाओं को आत्निर्भर बना रहा है। यदि आप भी बेरोजगार हैं और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं, तो बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आपके सपनों को साकार करने का बेहतरीन मंच साबित हो सकता है। रामपुर थरियांव में स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक संदीप कुमार रमन बताते हैं कि संस्थान का उद्देश्य है कि बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बना उन्हे रोजगार देना चाहिए। ऐसे युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर रोजगार योग्य बनाने के लिए आवासीय प्रशिक्षण की विशेष स...