काशीपुर, नवम्बर 11 -- बाजपुर, संवाददाता। कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) द्वारा अपने वार्षिक किसान संपर्क कार्यक्रम 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के आठवें संस्करण के तहत मंगलवार को बाजपुर में वृहद किसान मेला लगाया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा रुद्रपुर क्षेत्रीय प्रबंधक अंजनी कुमार सिंगल ने बताया कि यह पखवाड़ा 3 से 15 नवंबर तक देशभर में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक राजेश मल्होत्रा एवं बरेली अंचल के अंचल प्रमुख प्रतीक अग्निहोत्री उपस्थित रहे। मेले में किसानों को कृषि की नवीन तकनीकों, सरकारी योजनाओं, जैविक खेती, सिंचाई पद्धतियों और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान 51 करोड़ रुपये के किसान ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए तथा उत्तराखंड के प्रसिद्ध छोलिया नृत...