बागपत, जनवरी 31 -- बड़ौत में लोहड्डा रजवाहे की पटरी का निर्माण होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। इसी कारण बड़ौत से मुजफ्फरनगर जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया। जिससे सवारियों को बढ़े किराए के साथ आठ किलो मीटर की अधिक दूरी तय करने पड़ रही है। आपको बाद दे कि बड़ौत से मुजफ्फरनगर के लिए रोडवेज बसों अब बड़ौत, बावली, किशनपुर बराल, इब्राहिमपुर माजरा, गांगनौली से दोघट होते हुए पुसार से मुजफ्फरनगर जाएगी। अभी तक बसें लोहड्डा रजवाहे से बिजरौल, जलालपुर, बामनौली होकर मुजफ्फरनगर जा रही थी। परिवहन निगम के अधिकारियों ने दोबारा रूट बदल दिया है। जिससे बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर पड़ने वाले चौगामा क्षेत्र के भड़ल, निरपुड़ा, धनौरा टीकरी, दाहा, आजमपुर मुलसम, पलड़ी, पलड़ा, शाहजहांपुर, नंगला कनवाडा, गढ़ी कागरान, कान्हड़, पुसार,आदमपुर, रहतना, माँगरौली आदि गांव के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.