बागपत, मई 3 -- नगर की मोहन नगर कॉलोनी में शुक्रवार नवनिर्मित दुर्गा मंदिर से मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई।कॉलोनी की गलियों से मनमोहक आकर्षक झांकियों एवं बैंड बाजों के साथ शौभा यात्रा निकाली गई। नगर के मोहन नगर कॉलोनी में राजेंद्र सिंह नामदेव ने जमीन लेकर दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया है। शुक्रवार में मां दुर्गा, शिव परिवार, राम दरबार, खाटू श्याम, राधा कृष्ण, हनुमान, शनिदेव, नामदेव महाराज की मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा व कलश के लिए बेड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो मनमोहक झांकियों एवं बैंड बाजों के साथ मंदिर से शुरू होकर होते हुए कॉलोनी की गलियों से होती हुई वापस मंदिर पर पहुंच कर शौभा यात्रा समापन हुआ। पंडित लक्ष्मण शर्मा, बहादुर शर्मा, पंकज शर्मा, शेखर शर्मा, अर्जुन शर्मा ने मूर्तियों की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। शनिवा...