बागपत, जुलाई 14 -- शहर में बंदरों की बढ़ती संख्या ने नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है। गलियों और मोहल्लों में हर समय बंदरों के झुंड का कब्जा रहता है, जिससे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को घर से बाहर निकलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि धार्मिक स्थलों पर भी बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे श्रद्धालु भी परेशान हैं। परेशान नगर वासियों ने कई बार नगर पालिका से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है, लेकिन दुखद है कि नगर पालिका द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर के विभिन्न इलाकों से लगातार बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। आए दिन बंदर छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रहे हैं। बच्चों को स्कूल जाने में डर लगता है, और बुजुर्गों को तो घर से बाहर निकल...