बागपत, जनवरी 23 -- बड़ौत। नगर की बावली रोड पर गुरुवार की रात घर में घुसकर महिला से मारपीट के विरोध में हुए पथराव और फायरिंग में एक बालक गोली लगने से घायल हुआ था, जबकि एक युवक पथराव में घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। नगर की बावली रोड पर गुरुवार की देर शाम शराब पीने के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर एक महिला से मारपीट व छेड़छाड़ की। इस बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। उनके बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें अपने घर के बाहर खड़ा दस साल का बालक हर्ष पुत्र दीपक वर्मा पेट में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि लक्की पुत्र पालेराम पथराव में घायल हुआ। लक्की पक्ष के काफी संख्या...