बागपत, सितम्बर 14 -- बड़ौत। पुलिस ने शनिवार को नगर में चैकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 95 पेटी में भरा करीब 500 किलो अवैध पटाखा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। अगले माह दीवाली को लेकर होने वाली अवैध पटाखों की बिक्री को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवक अमन और नदीम निवासीगण बड़ौत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 95 पेटियों में भरे 500 किलो अवैध पटाखे बरामद किए। इन पटाखों को क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बेचने के लिए लाया गया था। इनके पास पटाखों की बिक्री का कोई लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया,जह...