बागपत, मई 25 -- नगर में पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी। छपरौली के रहने वाले अक्षय खोखर ने बताया कि उसने नगर की सराय रोड पर शराब ठेके से दो बीयर खरीदी। इसके बाद दिल्ली रोड के नजदीक पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर पहुंचा। वहां पर बाइक साइड में लगने के बाद बीयर पीने लगा। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पर पहुंचे और उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बदमाशों की तलाश की,लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...