बागपत, अगस्त 10 -- नगर की पट्टी मेहर में बड़ा जैन मंदिर के पास एक दुकान पर चाइनीज मांझा बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर के समाजसेवी बोबी तोमर ने कोतवाली में तहरीर देकर चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बॉबी तोमर ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा को लेकर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। इस पर रोक लगानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...