बागपत, मई 27 -- नगर में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को समाज के काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे,जहां पर उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद एसपी आफिस पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बाजार बंद की चेतावनी दी। पीड़ित की तहरीर पर एक सभासद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद गोयल की दुकान पर रविवार की शाम कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने विनोद पंसारी के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी। यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के विरोध में अग्रवाल समाज के काफी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रविवार को दोबारा अग्रवाल स...