बागपत, सितम्बर 16 -- कान्हड़ ब्लॉक में बड़ौत ब्लॉक के छह गांवों को जोड़ने के विरोध में ग्रामीण उतर आए हैं। सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि बड़ौत ब्लॉक के गांवों को नए ब्लॉक में न जोड़ा जाए। जहां नया ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है, उसके नजदीक के गांव शामिल नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके गांवों को शामिल किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा। अनिश्चितकाली धरना, आमरण अनशन किया जाएगा। सोमवार को कलक्ट्रेट पर किशनपुर बराल, इब्राहिमपुर माजरा, अशरफाबाद थल, बुढ़पुर, फतेहपुर चक, गोपालपुर खड़ाना के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों को जबरदस्ती बड़ौत ब्लॉक से हटाकर कान्हड़ ब्लॉक में जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। जो पूर्णत: अनुचित, अव्यवहारिक और जनविरोधी है। ग्रामीण इसे किसी भी कीमत...