बागपत, अक्टूबर 1 -- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न मामलों में संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि सोनू निवासी गुराना रोड, हर्ष पंवार निवासी बावली चुंगी बड़ौत, लव तोमर निवासी चौधरान पट्टी, अजीत दांगी, सुमित उर्फ रिक्का निवासीगण लुहारी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और इनके खिलाफ हत्या, लूटपाट व मारपीट जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके आपराधिक इतिहास का संज्ञान लेते हुए गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है, जिससे अब इनकी संपत्तियों पर भी कुर्की की कार्रवाई की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...