बागपत, फरवरी 15 -- फोरेक्स ट्रेडिंग यानि विदेशी मुद्रा व्यापाार के नाम हिमाचल की क्यूएफएक्स कंपनी के निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसने की खबर आने के बाद बड़ौत क्षेत्र के लोगों की भी सांसे अटक गई है। यहां के करीब 500 लोगों ने करोड़ों का निवेश कर रखा है। निवेशकों की रातों की निंद उड़ी हुई है। हिमाचल की क्यूएफएक्स कंपनी में दोघट क्षेत्र के पलड़ा गांव का मोबीन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों का निवेश करा रहा था। मंगलवार को चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम ने मोबीन के घर छापेमारी की तो बड़ौत क्षेत्र के लोगों की निंद भी उड़ गई। इस कंपनी से जुड़े 15 से अधिक एजेंटों ने बड़ौत के 500 से अधिक लोगों के करोड़ों रुपये इस कंपनी में निवेश करा रखे है। कंपनी में रुपये लगाने वाले एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसने पचास लाख रुपये निवेश कर रखे है। दिसंबर 2024 को कंपनी के एज...