बागपत, अप्रैल 19 -- कोताना रोड स्थित बैपटिस्ट चर्च व सेंट थॉमस चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा फादर की उपस्थिति में प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान प्रार्थना व गायन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कोताना रोड स्थित बैपटिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया। जिसमे फादर जैरी पॉल के निर्देशन में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान प्रभु यीशु के बलिदान पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान यीशु को सूली पर लटकाया गया था। सूली पर लटकने से पहले उन्होंने क्रोस पर से कहे भगवान यीशु के कहे सात वचनों को सुनाया। फादर ने प्रार्थना सभा में सभी वचनों का उल्लेख किया। बताया कि प्रभु ने मानव जाति के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। समाज की भलाई के लिए जीवन न्योछावर कर देना सबसे बड़ा पु...