बागपत, अक्टूबर 2 -- भड़ल गांव में स्व अनन्त राणा डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उदघाटन मैच बड़ौत की टीम ने जीता। प्रतियोगिता का उदघाटन हारून चौधरी व डा. विनोद राणा ने फीता काट कर किया। उदघाटन मैच पानीपत व बड़ौत की टीमों के बीच हुआ। 1-1 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौत की टीम ने छह छक्के लगाए। जवाब में खेलने उतरी पानीपत की टीम दो छक्के पर सिमट गई। जिससे बड़ौत की टीम विजयी रही। दूसरा मैच गुड़गांव व नोएडा की टीमों के बीच हुआ। जिसमें गुड़गांव की टीम ने 4 छक्के जबकि नोएडा की टीम ने 2 छक्के पर रह गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...