भभुआ, दिसम्बर 1 -- चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बाद भी भारी वाहनों का कर रहे परिचालन रामपुर प्रखंड की अल्लीपुर वितरणी पर बनी पुलिया हो गई है क्षतिग्रस्त (पेज चार की बॉटम खबर) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के आरडी 184 के पास अल्लीपुर वितरणी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। सोन उच्च स्तरीय नहर ने इस क्षतिग्रस्त पुलिया के पास सावधान करने वाला बोर्ड लगाया है, जिसपर 'पुलिया क्षतिग्रस्त है। भारी वाहनों का आवागमन वर्जित है' लिखा गया है। फिर भी चालक भारी वाहनों का परिचालन कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसे में इस पुलिया के ध्वस्त होने या बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। प्रखंड की अल्लीपुर वितरणाी सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर से निकली है। इस पुलिया से रोजाना हाइवा, ट्रैक्टर व अन्य भारी वाहनों से बालू और मिट्टी की ढुलाई की ज...