मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बीसीसीआई इसबार भी आईपीएल सीजन-18 फैन पार्क लगाएगा। तीन व चार मई को जिला स्कूल मैदान में क्रिकेटप्रेमी आईपीएल मैचों का लुफ्त उठाएंगे। बड़े स्क्रीन पर तीन मई को रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स तथा चार मई को केकेआर व राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के बीच मुकाबले के लाइव दिखाए जाएंगे। रविवार को होनेवाले केकेआर व राजस्थान रॉयल्स के मैच में समस्तीपुर के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर क्रिकेटप्रेमियों की नजर रहेगी। सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़ने का विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है। गुरुवार शाम तक बीसीसीआई की इवेंट टीम जिला स्कूल मैदान में पहुंच जाएगी और फैन पार्क लगाने की तैयारी शुरू कर देगी। बीसीसीआई के प्रतिनिधि...