भभुआ, मई 8 -- जिला पार्षद ने सामान्य बैठक में कुदरा दक्षिणी क्षेत्र की समस्याओं को रखा (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला परिषद की सामान्य बैठक में कुदरा दक्षिणी क्षेत्र की जिला पार्षद श्वेता गुप्ता ने कई समस्याएं सदन के समक्ष रखीं। उन्होंने कहा कि जीटी पर बन रहे पुल का अंडरपास बड़े व वाणिज्यक वाहनों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसे पीयूपी से वीयूपी में तब्दील करने तथा कम दूरी पर अंडरपास बनाने की दिशा में पहल हो। उच्च विद्यालय बड़का नीमडिहरा, प्राथमिक मध्य विद्यालय बेरूआर, पवरा, अमिरथा में चहारदीवारी निर्माण की जरूरत बताई। चिलबिली पंचायत प्राथमिक विद्यालय में माथाचक को शिफ्ट किया गया है, जिसकी दूरी दो किमी. है। इसे पुन: पुराने स्थान पर लाया जाए, ताकि बच्चों को दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि सड़क, भवन आदि निर्माण की जानकारी हमलोग देते हैं, ...