फरीदाबाद, जुलाई 17 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। जिला नूंह के गांव छपेड़ा में जल्द ही आधुनिक ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, प्रशिक्षण और वाहन फिटनेस की जांच की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि बड़े वाहनों की फिटनेस जांच अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से होगी। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का नक्शा तैयार कर चंडीगढ़ स्थित परिवहन विभाग की डिजाइन विंग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस केंद्र के निर्माण पर 13 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पंचायत द्वारा इसके लिए 11 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। अक्तूबर 2025 तक निर्माण कार्य शुरू करने की समय-सीमा तय की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते महीने नूंह दौरे में इस प्रोजेक्ट को तेजी से आ...