फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए। सुंदरकांड पाठ, बजरंग बाण के स्वर मंदिरों में सुनायी पड़े। इसके साथ ही भक्तों ने भगवान राम के साथ ही अंजनी पुत्र के खूब जयकारे लगाये। मंदिरों की शोभा देखते ही बन रही थी। हनुमान जी की प्रतिमाओं को सुंदर ढंग से सजाया गया था। मोहम्मदाबाद के बाबा नीबकरोरी धाम में हनुमानजी के दर्शन को सैकड़ों भक्त पहुंचे। यहां पर हनुमानजी के साथ बाबा नीबकरोरी की पूजा अर्चना की गयी।भोलेपुर के हनुमान मंदिर मेंे भी सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान जी की प्रतिमा शोभायमान लग रही थी। भक्तों ने अंजनी पुत्र को चोला और प्रसाद चढ़ाया। यहां पर लंबी लाइनें लगी रहीं। अढ़तियान मोहल्ले के ब...