लखीमपुरखीरी, मई 6 -- निघासन। ट्रैक्टर की गायब बैटरी गायब की बाबत पूछने से गुस्साए बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर लोहे की राड मारकर सिर फोड़ दिया और साथियों सहित उसकी और उसकी पत्नी की पिटाई की। छोटे भाई की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। झंडी पुलिस चौकी के मूड़ा बुजुर्ग के बबुरी गांव निवासी रामकुमार का बड़ा भाई सुरेंद्र उसका ट्रैक्टर मांगकर भूसा लेने गया था। वापस आने के बाद उसने ट्रैक्टर रामकुमार के घर खड़ा कर दिया। रामकुमार की पत्नी रेशमा ने ट्रैक्टर की बैटरी गायब देखी तो सुरेंद्र के घर पूछने चली गई। इससे नाराज सुरेंद्र सहित घर के अन्य लोग गालियां देने लगे। शोर सुनकर रामकुमार भी पहुंच गया। वहां कहासुनी के दौरान ही सुरेंद्र, सुजीत, संदीप और अर्जुन ने रामकुमार और रेशमा की पिटाई कर दी। रामकुमार के सिर पर...