दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। बड़गांव थाना क्षेत्र के बागरासी गांव में विवाद होने पर बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट में छुरा घोंपकर उसकी हत्या कर दी। छुरा घोंपने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित बड़े भाई मो. रईस को गिरफ्तार कर लिया। मृतक स्व. मो. मुस्तफा का पुत्र मो. जलीस बताया जाता है। घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। जलीस कोलकाता की मछुआ मंडी में फल का व्यवसाय करता था। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतक के अन्य भाई मो. नफीस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर बराबर विवाद होता था। बकरीद का पर्व मनाने सभी लोग कोलकाता से घर आए थे। रविवार की दोपहर किसी बात को लेकर मो. रईस मां को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। इसे देख जलीस ने उसका विरोध किया। इसी दौरान द...