अररिया, सितम्बर 10 -- हत्या में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने किया बरामद अररिया, निज संवाददाता बड़े भाई की चाकू गोंद कर हत्या करने वाला छोटा भाई और उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। इस बात का खुलासा एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर की। उन्होंने कहा कि जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरवा पछियारी वार्ड संख्या नौ में दो दिन पूर्व पिता के इलाज के खर्चा को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने परित कार्रवाई करते हुए हत्यारा भाई कुलदीप ऋषिदेव और उनकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि पिता के इलाज का खर्चा को लेकर बड़े भाई रमेश ऋषिदेव व कुलदीप ऋषिदेव और उनक...