कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को चार बड़े बैनामों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए लगाए गए स्टाम्प की जानकारी लिया। इस दौरान तीन विलेख तो सही पाए गए पर एक में 75 हजार से अधिक के स्टाम्प की कमी पाई गई। इस पर उन्होंने एआईजी स्टाम्प को नियमानुसार स्टाम्प वसूली कराने के निर्देश दिए। डीएम ने शुक्रवार को ग्रामसभा कुतुब आलमपुर, गुवारा तैयबपुर, मंझनपुर एवं सालेहपुर में बड़े बैनामे का स्थलीय निरीक्षण किया। मई व जून माह में पंजीकृत विक्रय विलेखों में से चार विलेखों का उपनिबन्धक के साथ भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान तीन विलेख सही मूल्यांकित पाए गए। ग्राम सालेहपुर के विक्रय विलेख में कलेक्टर दर सूची के प्राविधानों से आंगणित कराने पर 75 हजार 480 रुपये की राजस्व कमी पाई गई। इस पर डीएम ने सम्बन्धित उपनिबन्धक को आख्या प...