बोकारो, फरवरी 14 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में मंगलवार को प्राथमिक कक्षा के लिए दादा-दादी, नाना-नानी समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया तथा समारोह के महत्व को बताते हुए कहा कि घर में दादा-दादी और नाना-नानी सहित बड़े-बुजुर्ग वट वृक्ष की तरह होते हैं। बच्चे उनसे कई तरह के संस्कार सहित बहुत कुछ सीखते हैं। घरों में उनको हर तरह का सम्मान मिलना चाहिए। हेड मास्टर महेश कुमार ने भी दादा-दादी, नाना-नानी के महत्व व भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2015 के बाद इस तरह का समारोह यहां हो रहा है। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया। शिक्षक कमलेश कुमार व पीए खान खाना के हाथों कई दादा-दादी, नाना-ना...