बदायूं, जुलाई 6 -- बिसौली। ओरियंटल पंजाब नेशनल बैंक एवं राजस्व विभाग ने बड़े बकायेदारों से ऋण की धनराशि वसूलने के लिए अभियान चलाया। गांव सिरसावा और धनुपुरा के छह बकायेदारों की 38 लाख ररुपये की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। नायब तहसीलदार सृजन यादव एवं ओबीसी बैंक मैनेजर अनुभव गुप्ता ने सिरसावा निवासी ओमप्रकाश से 6.50 लाख, सत्यवीर से 6.30 लाख, ओमपाल से 9.80 लाख, धनुपुरा के पप्पू से 7.81 लाख, हरपाल से सात लाख की वसूली के लिए अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। निर्धारित अवधि के बाद इस संपत्ति की नीलाम कर धनराशि बैंक में जमा कर दी जाएग। संदीप मालिक, अनिल कुमार, फकीर मोहम्मद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...