बागपत, फरवरी 3 -- कस्बे में बिजली बिल के बड़े बकायेदार लगातार बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाया हैं। सोमवार को विभागीय अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाकर 30 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए, जबकि 20 बकायेदारों के बिजली मीटर उखाड़ दिए। इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के अनुसार, कस्बे में 200 से अधिक बड़े बकायेदार हैं, जो विभागीय नोटिसों के बावजूद बकाया बिल जमा नहीं कर रहे थे। सोमवार को टीम ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अभियान के तहत यह कदम उठाया। टीम प्रभारी एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों को कई बार नोटिस जारी कर बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। विभाग का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रव...