कानपुर, जनवरी 23 -- डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुईर। बैठक में विभिन्न विभागों स्टांप, आबकारी, वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज तथा बाट-माप आदि की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए डीएम कपिल सिंह ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम कपिल सिंह कहाकि सभी विभाग राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहाकि बड़े बकायेदारों के विरुद्ध तहसीलवार प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाए। आईजीआरएस, तहसील दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व जनप्रतिनिधियों के संदर्भ से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर विशेष बल देते हुए उन्होंने प्रत्येक शिकायत का निर्धारित समय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चि...