बागपत, सितम्बर 7 -- बामनौली गांव में गन्ना किसानों की बैठक हुई। बैठक में मलकपुर मिल द्वारा गन्ना बकाया भुगतान न किए जाने एवं जिला प्रशासन द्वारा मिल का नाम तहसील बोर्ड पर बड़े बकायेदारों की सूची में न लिखे जाने पर नाराजगी जताई। शीघ्र समाधान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। बामनौली गांव में शनिवार को गन्ना किसानों की एक बैठक हुई। बैठक मे आरोप लगाया गया कि मलकपुर मिल पर किसानो का अभी भी 250 करोड़ रुपया बकाया गन्ना भुगतान है। लेकिन तहसील प्रशासन वसूली प्रमाण पत्र जारी होने के बाद भी तहसील बोर्ड पर बकायेदारों की सूची में मलकपुर चीनी मिल का नाम नहीं लिख रहा है। जबकि न्यायालय द्वारा भी किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कराए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए जा चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...