बिहारशरीफ, मार्च 12 -- बड़े-छोटे का मिटा फर्क, अबीर-गुलाल से सराबोर हुए लोग गुलाल लगा मनायी होली, गले लग दी एक दूसरे को बधाई शहर में कई जगहों पर हुआ होली मिलन समारोह, दिखा उल्लास होली गीतों से सराबोर होने लगे लोग, हर लोग चढ़ रही होली की खुमारी फोटो : रंग 01 : बिहारशरीफ के भरावपर स्थित संघ कार्यालय में होली मनाते ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनर। रंग 02 : बिहारशरीफ रामचंद्रपुर में होली मिलन समारोह में शामिल पैथो लैब संचालक। रंग 03 : बिहारशरीफ के राजेंद्र आश्रम में बुधवार को एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते फोटोग्राफर संघ के सदस्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। शहर में बुधवार को लोग रंगों से सराबोर हुए। जमकर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली मनायी। एक दूसरे के गले लग होली की बधाई दी। दर्जनों जगहों पर होली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान कोई मोबाइल पर पर तो कोई स...