उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। गुरुवार को सिटी पॉवर हाउस से जुड़े कसाई चौराहा, बड़ा चौराहा में जर्जर लाइनों की मरम्मत का काम सुबह 11 बजे शुरू हुआ तो आपूर्ति रोक दी गई। ठप्प हुई बिजली सप्लाई शाम पांच बजे के बाद बहाल हो पाई। इस दौरान व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई। चौराहा पर स्थापित साड़ी सेंटर, मार्ट, शोरूम में बिजली न आने से ऑनलाइन बिलिंग तक नही हो पाई। एसडीओ सिटी ने बताया कि इन जर्जर लाइनों को बदलना आवश्यक था, इसलिए काम पूरा कराया गया है। असल में, सिटी पॉवर हाउस के दो फीडर बड़ा चौराहा व कसाई चौराहा अधिकतर ओवरलोड रहते है। गर्मी में यहां लोड़ बढ़ता तो आपूर्ति पर इसका असर पड़ता। लाइन टूटती तो फॉल्ट दुरुस्त करने में समय लगता है। इन प्रमुख वजहों को द्रष्टिगत रखते हुए गुरुवार को इनकी 11 केवी लाइनों की मरम्मत का काम शुरु हुआ। सुबह 11 बजे बिजली काट दी ...