वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रोटरी क्लब मंडल-3120 का 42वां मंडलीय अधिवेशन 'अनुगूंज' शुक्रवार को कैन्टोंमेंट स्थित एक होटल सूर्या में शुरू हुआ। इसमें 90 क्लबों के 750 से अधिक रोटेरियन ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि तथा रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट रीप्रेजेंटेटिव (आरआईपीआर) दीपक पोफले ने कहा कि क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। जब तक हम बड़े चैलेंज स्वीकार नहीं करेंगे, तब तक जल संकट जैसी गम्भीर समस्याओं पर विजय पाना सम्भव नहीं है। रोटरी पोलियो उन्मूलन, स्वच्छ जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ-शिशु कल्याण और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी परिवार में युवा पीढ़ी को अवश्य जोड़ना चाहिए, आपसी सहयोग (कोलाबोरेशन) को बढ़ाना होगा और सामाजिक सेवा के लिए नए-नए तरीकों ...