अररिया, अक्टूबर 20 -- ईंट भट्ठा और फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्टरी के हैं मालिक, करते हैं ठेकेदारी भी लाखों बैंक में करोड़ों की जमीन जायदाद अररिया, संवाददाता जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पलासी प्रखंड निवासी और एमआईएम के प्रत्याशी मो मुर्शीद आलम एक बड़े कारोबारी हैं। पत्नी भी अच्छी खासी अमीर हैं। श्री आलम के पास 14 एकड़ काश्तकारी की जमीन के अलावा आय के स्रोतों में ईंट भट्ठा, फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्टरी और ठेकेदारी शामिल हैं। वाहनों की भी अच्छी खासी संख्या श्री आलम के पास है। उनके पास 25 लाख की सफारी और 20 लाख मूल्य की जेसीबी है। साथ ही छह लाख मूल्य के चार मोटरसाइकिल हैं। जोकीहाट के एमआईएम प्रत्याशी मुर्शीद आलम द्वारा दाखिल नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके आठ अलग अलग बैंक खातों में कुल 28 लाख की रकम है। दोनों पति पत्नी के पास कुल मिला ...