किशनगंज, अगस्त 31 -- किशनगंज। संवाददाता शहर में आयकर विभाग के द्वारा एक बड़े उद्योगपति और प्रतिष्ठित कारोबारी के कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही।आयकर विभाग की कार्रवाई पिछले 25 घंटे से जारी है। महज रात्रि में तीन से चार घंटे के विराम के बाद छापेमारी पुन: शुरू की गई। इस दौरान कारोबारी के संपर्क के बंगाल के कुछ ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार की सुबह से चल रही तकरीबन 16 घंटे की रेड के बाद शुक्रवार को ही देर शाम आयकर विभाग की कुछ वाहनों का मूवमेंट भी हुआ था लेकिन दूसरे दिन सुबह गाड़ियां फिर से खड़ी हो गई। हालांकि दूसरे दिन भी अभी तक आयकर विभाग की टीम ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। विभाग के अधिकारी मीडिया से बचते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि टीम को जो महत्वपूर्ण दस्तावेज और स...