भभुआ, अप्रैल 27 -- वर्ष 2023 में सात, वर्ष 2021 में तीन व वर्ष 2020 में पांच लोगों की हुई थी मौत मोहनियां के बम्हौर, रामगढ़ के गोड़सरा व तीसरी घटना में विभिन्न गांव के लोग मरे थे (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बड़ी सड़क दुर्घटनाओं का कैमूरवासी गवाह बनते रहे हैं। इन घटनाओं में तीन से सात लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ष 2020 में पहली जनवरी को मोहनियां के एनएच 30 पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि वर्ष 2021 में सड़क हादसे में रामगढ़ के गोड़सरा निवासी दीपू पासवान, उनकी पत्नी सुगीता देवी व भाभी रुक्मिणी देवी की मौत हो गई थी। यह घटना तब हुई जब उनकी गाड़ी घर जाते समय मोहनियां-रामगढ़ पथ में पेड़ से टकरा गई थी। वर्ष 2023 में 30 अगस्त को सासाराम टोल प्लाजा पर हुई सड़क दुर्घटना में मोहनियां प्रखंड के बम्हौर गांव के एक परिवार की छह सदस्...