औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- सलैया थाना पुलिस ने एक अभियान के तहत टिकवा स्थान के समीप चाल्हो पहाड़ में अवैध शराब भट्ठियों का भंडाफोड़ किया। मौके पर तीन हजार लीटर जावा महुआ और दो सौ लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। छापेमारी के दौरान दो शराब तस्कर भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को धर दबोचा गया। पकड़ा गया व्यक्ति टिकवा स्थान निवासी रामप्रीत भुइयां है। रामप्रीत के पास से पांच गैलन बरामद किए गए। प्रत्येक गैलन की क्षमता 40 लीटर थी, जिसमें कुल दो सौ लीटर देशी महुआ शराब थी। पूछताछ में पता चला कि भागा हुआ साथी पिंटू कुमार नाम का है। वह गुरुआ थाना क्षेत्र के जयपुर का निवासी और शराब भट्ठी का मालिक है। पुलिस ने आस-पास के पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर पिंटू को भी गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक औ...