बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के बड़ी मलावां स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने समेत छह मांगों का ज्ञापन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को प्रगति यात्रा के दौरान दिया। उन्होंने नगर पंचायत के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि, शेखरबिगहा व मोहद्दीपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्वीकृति, सरमेरा सीएचसी में रिक्त पदों पर डॉक्टरों की बहाली करने का भी अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...