अररिया, नवम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गयी है। पार्टी, प्रत्याशी ओर उनके समर्थक जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे हैं। यही नहीं प्रत्याशी एवं उनके समर्थक डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चला कर पार्टी के विचारधार व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की बात कहकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं मतदाता भी सभी प्रत्याशी एवं उनके सर्मथकों को समर्थन का आश्वासन दे रहे हैं। कल तक जिस कच्ची सड़क पर कभी कभार बाइक, चार पहिया वाहनों की आवाजाही देखी जाती थी, आज उस सड़कों पर दर्जनों बाइक के साथ चार चक्का दौड़ते नजर आ रहे हंै। वहीं सभी पार्टी के स्टार प्रचारक उड़न खटोला व वीआईपी गाड़ी पर सवार होकर अपने-अपने पार्टी व प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए तू...