बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- बड़ी पहाड़ी बाईपास में पाइप फटने से जलापूर्ति बंद, 30 हजार लोगों के हलक सूखे मामू-भगीना, बड़ी पहाड़ी, मंगाकुआं समेत 8 मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित तकनीकी सेल के कर्मचारियों ने नहीं ली सुध, लोगों में आक्रोश पंप हाउस ऑपरेटर को लगाया गया पाइप ठीक करने में फोटो : पाइप पानी : बिहारशरीफ बड़ी पहाड़ी स्थित जलापूर्ति वाले पाइप की मरम्मत में लगा पंप हाउस ऑपरेटर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित बाईपास में बुधवार की रात ट्रैक्टर के दबाव के कारण जलापूर्ति पाइप फट गया। इस कारण वहां से पानी गिरने लगा। इससे वार्ड नंबर 19 और 20 के आधा दर्जन मोहल्लों में जलसंकट गहरा गया है। लगभग 30 हजार की आबादी इससे प्रभावित है। मामू-भगीना, बड़ी पहाड़ी, मंगाकुआं समेत आठ मोहल्लों में इस कारण लोगों के घरों तक सही से पानी नहीं...