अयोध्या, सितम्बर 2 -- तारुन। प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर की चहारदीवारी के पास सड़क के किनारे एक सूखा खड़ा पेड़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्कूल में सैकड़ो नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने आते है। इसके अलावा सड़क से सैकड़ो लोग आते जाते हैं। प्रधानाध्यापक प्रेम वर्मा ने बताया कि पेड़ को कटवाने के लिये कई प्रार्थना पत्र दिया गया। परन्तु वन विभाग विशालकाय पेड़ को नहीं काट रहा है। इस कारण बच्चो व अभिभावकों में डर का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...