चतरा, अगस्त 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। जिस टंडवा सिमरिया रोड में हर रोज दो हजार कोयला, ऐशपौड से लदे हाइवा और ट्रक गुजर रहे है। उस नदी पर बने पुल की सूरत भयावह है। आशंका है कि यह पुल कभी भी धराशायी हो सकती हैं। जिससे बड़ी दुर्घटनाओ का न्योता जिला प्रशासन दे रहा है। जानकारी के अनुसार टंडवा सिमरिया रोड के खधैया, वृन्दा, बिंगलात तथा टंडवा केरेडारी नदी पर बने पुलो की ढलाई अंतिम सांसें गिन रहा है। पुलों के उपरी परत में लोहे की रड जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है। पुल पर जगह जगह गड्ढेनूमा है। लोहे की रड निकल चुके हैं। और यह भयावह तस्वीर पिछले छह माह से दिख रहा है। सबसे मजे की बात यह है कि जिस बिंगलात आम्रपाली माइंस के पास बने पुल का निर्माण हुए छह माह भी नहीं हुए उसका लोहे का रड राहगीर देख रहे हैं। बरसात में नदियां उफान पर है। ऐसे में पुलों का ज...